Tricity Today | आग बुझाती दमकल विभाग की गाड़ियां
Noida News : नोएडा के सेक्टर 80 में स्थित विष्णु पैकवेल प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण आग ने तबाही मचा दी। फैक्ट्री की चारों मंजिलें आग की चपेट में आ गईं, जिससे करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की 25 से अधिक गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।
फायर सर्विस यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के अनुसार, सुबह 8:12 बजे आग की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची। फैक्ट्री के बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल में फैली आग को बुझाने के लिए फायर कर्मियों को बीए सेट का उपयोग कर धुएं में प्रवेश करना पड़ा।
इमारत के ढहने का खतरा
आग की तीव्रता से फैक्ट्री की इमारत की संरचना कमजोर पड़ गई, जिससे इसके ढहने का खतरा उत्पन्न हो गया। सुरक्षा कारणों से दमकल कर्मियों को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया। विशेष रूप से बेसमेंट में लगी आग ने विभाग के लिए चुनौती पेश की, जो बार-बार भड़क उठती थी।
पूरी इमारत काली पड़ गई
इस घटना में राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद रही, जबकि आग लगने के कारणों की जांच जारी है। प्लास्टिक के कच्चे माल और तैयार उत्पादों के जलने से फैक्ट्री को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, और पूरी इमारत काली पड़ गई है।