Last Updated:
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में 3 साल से कोषाध्यक्ष का पोस्ट खाली है. पिछले कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल पिछले 3 सालों से फरार चल रहे हैं. अब दीपक बैज का कहना है कि जल्द की नियुक्ति की जाएगी.
रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में पिछले 3 साल से कोषाध्यक्ष ही नहीं है. कांग्रेस के जो कोषाध्यक्ष हैं राम गोपाल अग्रवाल, वे पिछले 3 सालों से फरार चल रहे हैं. फरारी का कारण है ईडी. वहीं इन 3 सालों में पार्टी को कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. हालांकि दीपक बैज जहां जल्द नया कोषाध्यक्ष नियुक्त होने की बात कर रहे हैं वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि पार्टी का बैकबोन थोड़ा हिला हुआ है. कांग्रेस पार्टी में कोषाध्यक्ष का पद संगठन में दूसरे नंबर का माना जाता है. अध्यक्ष जहां संगठन संभालता है, तो वहीं कोषाध्यक्ष संगठन को सुचारू रखने की व्यवस्था संभालता है.
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी पिछले 3 सालों से बिना कोषाध्यक्ष के है. दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल पिछले 3 सालों से छत्तीसगढ़ से फरार हैं. 2022 से वो ईडी की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहे हैं. उनके ऊपर शराब , कोयला और राइस मिलिंग में घोटाले में शामिल होने के आरोप हैं.
बिना कोषाध्यक्ष के लड़े चुनाव
स्थिति यह थी कि कांग्रेस पार्टी को विधानसभा और लोकसभा चुनाव बिना कोषाध्यक्ष के लड़ना पड़ा. गोपाल अग्रवाल के देश छोड़कर जाने की भी चर्चा है. वे लगातार ईडी की गिरफ्तारी से बचने फरार चल रहे हैं. ईडी ने कई बार उनके ठिकानों पर छापे भी मारे हैं. सूत्रों के मुताबिक पार्टी को चुनाव से लेकर अब तक कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि महामंत्री काम संभाल रहे हैं. वैसी कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ें: काली कोट वाले का कारनामा, वकील ने अपने ही क्लाइंट से की ठगी, चौंका देगा पूरा मामला
वहीं टीएस सिंहदेव यह भी कहते हैं कि कोषाध्यक्ष का पद पार्टी में दूसरे नंबर का होता है. यह पोस्ट बैक बोन होता है. बैक बोन ही ना हो तो पार्टी को दिक्कत तो होगी. फिर उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह तो है. पार्टी का बैकबोन थोड़ा हिला हुआ है. वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि नए कोषाध्यक्ष के लिए नाम भेजा जा चुका है. जल्द ही एआईसीसी से नाम आएगा. कोषाध्यक्ष के लिए नाम सोचा जा चुका है.
Raipur,Raipur,Chhattisgarh
January 13, 2025, 12:51 IST