Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में लापरवाही : तारों से लिपटा खंबा गिरा, बिजली विभाग ने...

नोएडा में लापरवाही : तारों से लिपटा खंबा गिरा, बिजली विभाग ने नहीं सुनी तो सीएम योगी तक पहुंचा मामला


Noida News : इन दिनों त्योहारों का सीजन है। बिजली की रोशनी के बीच सड़कों पर चहल-पहल दिखाई दे रही है। लेकिन, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों की जान हमेशा जोखिम में रहती है। सेक्टर और गांव में अधिकतर बिजली के जर्जर खंभे डगमगा रहे हैं। ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर यूजर ने साझा की है। यहां सुनवाई न होने पर यूजर ने सीएम योगी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

बड़े हादसे का इंतजार?
यूजर अमित गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह तस्वीर सेक्टर-9 में स्थित में मेन रोड की है। यह जंजर हालत में खंबा काफी दिनों से गिरा हुआ है। इस खंभे पर बिजली की तारे लटकी हुई है। बिजली विभाग इसको ठीक कर दे या हटा दे। बड़े हादसे का इंतजार ना करें। उन्होंने बताया कि अमित गुप्ता ने उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल बिजली विभाग की ट्विटर आईडी पर टैग कर शिकायत दर्ज कराई।

जवाब न मिलने पर की शिकायत 
अमित कुमार का कहना है कि सेक्टर-9 में गिरे हुए इस बिजली के खंभे के लिए ट्वीट किया तो कोई जवाब नहीं मिला। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा कि नोएडा में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही चरम पर है। यह अधिकारी छोटी-छोटी समस्याओं को दरकिनार कर बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments