Wednesday, February 5, 2025
Homeदिल्लीकोहरे से दिल्ली-एनसीआर में यातायात प्रभावित : एयरपोर्ट पर 140 से अधिक...

कोहरे से दिल्ली-एनसीआर में यातायात प्रभावित : एयरपोर्ट पर 140 से अधिक विमानों की उड़ान में देरी, सुपरफास्ट ट्रेनें भी हो रही लेट

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो




Delhi News : दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में ठंडी हवाओं और घने कोहरे ने यातायात सेवाओं को प्रभावित किया है। राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें भी कोहरे के कारण निर्धारित समय पर नहीं चल रही हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि कोहरा और ठंड का सितम जारी रहेगा। इस वजह से विमानन कंपनियां और रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने से पहले ट्रेनों और विमानों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें। सुबह दिल्ली में विमान और रेल सेवाएं भारी देरी से प्रभावित रही।

कोहरे के कारण 140 से अधिक विमान प्रभावित

दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से संचालित 140 से अधिक विमान कोहरे के कारण देरी से उड़ान भर पाए। एयरपोर्ट पर एलईडी स्क्रीन पर विमानों के उड़ान समय में लगातार बदलाव देखा गया। इसी तरह, रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन की रवानगी और आगमन की घोषणाएं हो रही थीं। उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से पहुंचीं और 200 से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनें निर्धारित समय पर नहीं चलीं। यात्री प्लेटफार्म पर खड़े होकर अपनी ट्रेन के आगमन का इंतजार कर रहे थे।

लेटलतीफी का शिकार हो रही ट्रेने

कोहरे और ठंड के कारण देरी से चल रही ट्रेनों के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लंबी दूरी की ट्रेनों में पुरुषोत्तम सुपरफास्ट, फरक्का एक्सप्रेस और आनंद विहार हमसफर जैसी ट्रेनें देरी से चलीं। यूपी संपर्क क्रांति और प्रयागराज एक्सप्रेस क्रमशः दो और साढ़े तीन घंटे की देरी से चलीं। मालवा एक्सप्रेस छह घंटे देरी से चली। देरी से आने वाली ट्रेनों के कारण वापसी दिशा की ट्रेनें भी लेटलतीफी का शिकार हो रही थीं, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करते हुए परेशानी हो रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments