{“_id”:”6783f5828c2251efa40ee6b1″,”slug”:”damoh-liquor-shop-employees-gang-raped-a-minor-three-accused-arrested-and-sent-to-jail-damoh-news-c-1-1-noi1223-2515247-2025-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Damoh News: शराब दुकान के कर्मचारियों ने किया था नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार; भेजा जेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जानकारी देते एसपी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका पुलिस चौकी अंतर्गत 11 वर्षीय नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी एक शराब दुकान कंपनी में काम करते हैं और एक आरोपी पहले से नाबालिग का परिचित था। इससे पहले पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी गई। आरोपियों से पुलिस ने वह कार भी जब्त की है, जिसका उपयोग आरोपियों ने किया था।
Trending Videos
जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनमें ब्रजेश अहिरवार, शिवा अहिरवार एवं सचिन विश्वकर्मा का नाम शामिल है। तीनों आरोपी ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब बेचने का काम करते हैं और तीनों किसी शराब दुकान कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की अभी भी जांच चल रही है। पीड़िता की निरंतर जांच कराई जा रही है। उसकी सेहत पर डॉक्टरों की टीम नजर रखे हुए हैं।
पीड़िता और आरोपियों के बीच में पहचान भी होने की बात आ रही है। एक आरोपी नजदीकी परिचित है। बता दें कि शुक्रवार की रात तीनों आरोपी पीड़िता को कार में उस समय उठाकर ले गए थे, जब वह अपनी चचेरी बहन का जन्म दिन मनाकर घर लौट रही थी। आरोपियों ने एक तालाब के पास ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।
8 किलो मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर के पलंदी चौराहा रेलवे ब्रिज के पास कोतवाली पुलिस द्वारा दो आरोपियों से 8 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। टीआई आनंद राज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति ओवरब्रिज के ऊपर बैग में अवैध मादक पदार्थ रखकर बेचने की फिराक में खड़े हैं। तत्काल ही मौके पर जाकर दबिश दी गई। जहां पर पुलिस द्वारा आरोपी सुनील कुमार 35 निवासी ग्राम गुलगंज जिला छतरपुर एवं वीरेंद्र सिंह 32 निवासी ग्राम घनश्यामपुरा थाना बटियागढ़ से गांजा जब्त किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया। पूछताछ के दौरान बताया कि मादक पदार्थ 15 दिन पहले प्रकाश पिता रंभा रैकवार निवासी बटियागढ़ से 80 हजार रुपए में खरीदा था। जिसे वह बाजार में विक्रय करने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।