Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
Delhi News : दिल्ली-एनसीआर और देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। पिछले कई दिनों से जारी शीतलहर के बीच दिल्ली एनसीआर में शनिवार को हुई बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत कई राज्यों में आज सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है। दिल्ली में शनिवार शाम को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे की वजह से दृश्यता में कमी आई है।
रविवार को दिल्ली में बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी की संभावना है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे की मोटी परत छाई हुई है। जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इस बीच, कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स और ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। यूपी के कई जिलों में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है। भारतीय रेलवे के अनुसार, कोहरे की स्थिति के कारण दिल्ली जाने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार को हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सुबह के समय धुंध व मध्यम स्तर का कोहरा छाने की संभावना है। आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है।अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में आज हो सकती बूंदाबांदी
मौसम विभाग ने यूपी के विभिन्न जिलों में भी हल्की बारिश और कोहरे की संभावना जताई है। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में आज बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि घना कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्जापुर में बारिश और कोहरे के आसार हैं। वहीं पश्चिमी यूपी के जिलों में जैसे गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा और एटा में भी बारिश हो सकती है। मौसम के इस बदलाव से लोगों को दिक्कत हो सकती है।