Tricity Today | हाइड पार्क सोसाइटी
Noida News : सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को एओए के खिलाफ निवासियों का आक्रोश एक बार फिर कैंपस में देखने को मिला। करीब 350-400 निवासियों ने एओए कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह लगातार दूसरा विरोध प्रदर्शन है, इससे पहले 5 जनवरी को भी निवासियों ने एओए पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की थी।
निवासियों का आरोप
निवासियों का आरोप है कि डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश और बिजली विभाग के नोटिस के बावजूद एओए ने रखरखाव शुल्क में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। साथ ही बिजली के खाते से गैरकानूनी तरीके से CAM की कटौती की जा रही है। इस मामले में निवासियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।
नोएडा की हाइड पार्क सोसाइटी में हंगामा : एओए के खिलाफ निवासियों ने खोला मोर्चा, दो दिन का दिया अल्टीमेटम #Noida
Written by @Nitinparashar__ https://t.co/rMmq6weCYm
— Tricity Today (@tricitytoday) January 12, 2025
निवासियों ने की चेतावनी
शुक्रवार को निवासियों ने नए सिरे से चुनाव कराने और बढ़े हुए रखरखाव शुल्क को वापस लेने की मांग की। निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि अगले 48 घंटों में बढ़ा हुआ रखरखाव शुल्क वापस नहीं लिया जाता है, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। एओए पदाधिकारियों की मनमानी के खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी।