Monday, January 13, 2025
Homeदिल्लीबड़ी खबर : नई गाड़ी की डिलीवरी लेने पहुंचे अकाउंटेंट ने Maruti...

बड़ी खबर : नई गाड़ी की डिलीवरी लेने पहुंचे अकाउंटेंट ने Maruti Suzuki पर लगाए गंभीर आरोप, बोले-ऐसे नहीं होता है

Tricity Today | रिपेंटिड कार




Delhi Ncr News : अपने सपनों की कार की डिलीवरी लेने पहुंचे अकाउंटेंट ने Maruti Suzuki पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अकाउंटेंट का आरोप है कि कंपनी उन्हें रिपेंटिड कार की डिलीवरी दे रही थी। लेकिन जब उन्होंने कार को सही से देखा तो वह रिपेंटिड मिली। उन्होंने कार शोरूम के जीएम से इस संबंध में शिकायत की। साथ ही Maruti Suzuki को मेल भी किया। लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। 

जानिए पूरा मामला 

दिल्ली के विनोद नगर के रहने वाले धर्मेंद कुमार पेशे से अकाउंटेंट हैं। उन्होंने 25 दिसंबर 2024 को दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मैजिक ऑटो पर ग्रांड विटारा कार बुक की थी। कार करीब साढ़े 11 लाख रुपये की थी। उन्होंने 4 जनवरी 2025 तक कार की सारी पैमेंट कर दी। जब वह 5 जनवरी को कार लेने के लिए शोरूम पर पहुंचे तो उन्हें झगटा लगा। धर्मेंद्र ने बताया कि कार के बाएं हाथ का दरवाजा रिपेंटिड था। साथ ही बंपर भी साइनिंग नहीं थी। कार का अधिकतर हिस्सा रिपेंटिड था। धर्मेंद्र ने आरोप लगाया है कि शोरूम के जीएम उन्हें अप्रैल 2024 की कार डिलीवरी दे रहे थे। जबकि उन्होंने दिसंबर 2024 की कार बुक की थी। 


अकाउंटेंट ने Maruti Suzuki से की मांग 

धर्मेंद कुमार ने बताया कि उन्होंने Maruti Suzuki कंपनी से नई गाड़ी देने की मांग की है। उनकी मांग है कि या तो उन्हें दिसंबर 2024 की मैनेफैक्च्यूरिंग कार दी जाए। या फिर पैसा वापस किए जाए। धर्मेंद्र का कहना है कि वह किसी भी हालत में उस कार की डिलीवरी नहीं लेंगे। जब इस मामले में Maruti Suzuki के पटपड़गंज स्थित मैजिक ऑटो का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments