Google Image | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में सेक्टर-70 स्थित बसई गांव में शनिवार सुबह एक मकान में दो युवकों की लाश मिलने के बाद से लोगों में दहशत में है। गांव के इस मकान को लेकर चौंका देने वाली बात सामने आई है। पुलिस पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अब इस मकान में चौथी मौत है। इससे पहले इस मकान में दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों में इन मौतों को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। कुछ लोग कमरे को हॉन्टेड हाउस बता रहे हैं।
पहले भी इस कमरे में हो चुकी मौत
शनिवार को कमरे में दोनों युवकों की लाश मिलने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस मकान में रहने वाले पूर्व में दो लोग की भी अलग अलग समय पर संदिग्ध अवस्था में मौत हो चुकी है। एक व्यक्ति की छह माह पूर्व, जबकि एक व्यक्ति की डेढ़ वर्ष पूर्व इस मकान में संदिग्ध हालात मे मौत मृत हो चुकी है। वहीं पुलिस ने शनिवार को दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।
गैस पर मिला जले हुए छोले
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-70 स्थित बसई गांव 23 वर्षीय शिवम और 22 वर्षीय उपेंद्र एक किराए के मकान में रहते थे। दोनों छोले-भटूरे बेचने का काम करते थे। दोनों शुक्रवार को अपनी दुकान बंद करके घर पहुंचे और सुबह की तैयारी करने लगे। उन्होंने रसोई गैस जलाकर उस पर छोले को उबलने के लिए रख दिया। इसी बीच वे दोनों सो गए। पूरी रात गैस जलती रही और सुबह तक छोले जलकर राख हो गए। जले हुए छोले और रसोई गैस के धुएं से कमरे में जहरीली गैस बन गई, जिससे दोनों का दम घुट गया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई।
पड़ोसियों ने देखा धुआं
शनिवार सुबह जब पड़ोसी जागे तो उन्होंने देखा कि शिवम के कमरे से धुआं निकल रहा है। पड़ोसियों ने घटना के बारे में मकान मालिक को बताया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस कमरे का दरवाजा अंदर दाखिल हुई और युवकों लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।