Saturday, January 11, 2025
Homeछत्तीसगढ़Road Safety: राजनांदगांव जिला प्रशासन की अनोखी पहल, हेलमेट नहीं पहनने पर...

Road Safety: राजनांदगांव जिला प्रशासन की अनोखी पहल, हेलमेट नहीं पहनने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल

Last Updated:

Road Safety: पुलिस द्वारा जिले में यातायात नियमों का पालन करने को लेकर लगातार लोगों से अपील की जा रही है. इसी कड़ी में यातायात जागरूकता अभियान के तहत शहर के पुलिस पेट्रोल पंप में पुलिस द्वारा नई पहल की गई है. लोगों को बिना…और पढ़ें

राजनांदगांव. राजनांदगांव पुलिस द्वारा जिले में यातायात नियमों का पालन करने को लेकर लगातार लोगों से अपील की जा रही है. इसी कड़ी में यातायात जागरूकता अभियान के तहत शहर के पुलिस पेट्रोल पंप में पुलिस द्वारा नई पहल की गई है, जिसके तहत बिना हेलमेट के लोगों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. हेलमेट पहनकर आने पर ही पेट्रोल दी जा रही है और लोगों को हेलमेट पहनने और नियमों का पालन करने अपील की जा रही है.

ज्यादातर टू व्हीलर चालक की एक्सीडेंट से मौत 
वहीं इस संबंध में राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया हर साल की भांति इस वर्ष भी राजनांदगांव में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. 2023 के मुकाबले 2024 में एक्सीडेंट में 10 प्रतिशत से अधिक इजाफा एक्सीडेंट से होने वाली मृत्यु में हुआ है. उसके विश्लेषण में एक चीज और सामने आई की मुख्य कारण यह था कि जो लोग एक्सीडेंट का शिकार होते हैं उसमें ज्यादातर टू व्हीलर चालक थे और वह हेलमेट नहीं लगाए हुए थे.

बिना हेलमेट के पेट्रोल बिक्री पर रोक
इसी को देखते हुए हम लोगों ने पुलिस पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट के पेट्रोल बिक्री पर रोक लगाई है,जो बिना हेलमेट के आते हैं तो उनसे निवेदन करके उन्हें वापस किया जा रहा है की आप हेलमेट के साथ आएंगे तो पेट्रोल दिया जाएगा और यातायात नियमों का पालन करने को लेकर अपील की जा रही है,यही निवेदन हमने कलेक्टर राजनांदगांव के माध्यम से आदि विभाग को भी किया है कि जिले के बाकी पेट्रोल पंपों में इस तरीके से अपील होने लगेगी तो निश्चित तौर पर यूजेस है वह बढ़ेगा और जागरूकता आयेगी।

लोगों को हेलमेट के उपयोग के बारे में जानकारी दें 

राजनांदगांव जिले में 60 से अधिक पेट्रोल पंप संचालित है. कलेक्टर राजनांदगांव और खाद्य विभाग के माध्यम से भी अन्य पेट्रोल पंप के संचालकों को भी अपील की गई है कि हेलमेट के उपयोगिता के बारे में लोगों को जानकारी दें. बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल ना दें. यातायात नियमों का पालन करने में अहम भूमिका निभाएं और लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करें. इसको लेकर लगातार अपील की जा रही है.

 हो रही चालानी कार्रवाई, लोगों को किया जा रहा जागरूक 
राजनांदगांव जिले में यातायात नियमों का पालन करने को लेकर अनोखी पहल करते हुए पुलिस पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को हेलमेट पहनना और यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही हेलमेट नहीं पहनने वाले और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई भी की जा रही है. इससे लोगों में जागरूकता है और उन्हें समझाइश भी दी जा रही है कि इसकी उपयोगिता को समझें और किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट और अन्य चीजों का उपयोग करें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments