Saturday, January 11, 2025
Homeछत्तीसगढ़अग्निवीर वायुसेना के लिए निकली भर्ती, आवेदन के लिए ये योग्यता जरूरी,...

अग्निवीर वायुसेना के लिए निकली भर्ती, आवेदन के लिए ये योग्यता जरूरी, इस तारीख तक कर दें अप्लाई

Last Updated:

अग्निवीर वायुसेना की भर्ती के लिए आवेदन प्रारंभ हो चुका है, इसके ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं और इसमें ऑनलाइन परीक्षा मार्च में होगी. जानिए इसके लिए क्या जरूरी योग्यता मांगी गई है.

जांजगीर चांपा:- भारतीय वायु सेना में जाने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है, क्योंकि इंडियन एयर फोर्स में अग्निवीर के तहत अग्निवीर वायु सेना की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 जनवरी से शुरू हो गई है, जिसकी 27 जनवरी 2025 तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. इसके ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं और इसमें ऑनलाइन परीक्षा मार्च में होगी. जानिए इसके लिए क्या जरूरी योग्यता मांगी गई है.

इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी एम आर जायसवाल ने लोकल 18 को बताया कि वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार आवेदन के लिए ऑनलाइन वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर लॉगिन कर सकते हैं. इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी, 2005 से 1 जुलाई, 2008 के बीच होना चाहिए. इस तारीख के बीच जिनका जन्म हुआ है, वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है. इसका एग्जाम मार्च महीने में होगा, जिसके लिए छत्तीसगढ़ में मात्र एक दुर्ग (भिलाई) को बनाया गया है, क्योंकि ये कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा.

आवेदक के लिए ये योग्यता जरूरी
इसके आवेदन के लिए उम्मीदवारों का विज्ञान विषय से इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है. इसमें गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है. आवेदक का केंद्र और राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से पास होना जरूरी है. केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स ( इंटरमीडिएट या मैट्रिकुलेशन) में अंग्रेजी में 50 % अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए. यदि अंग्रेजी विषय नहीं है, तो गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठयक्रम उत्तीर्ण जरूरी है.

क्या है उम्र सीमा और योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा में 50% अंकों के साथ में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक उत्तीर्ण किया हो. शारीरिक मापदंड की बात करें, तो जिसका जन्म 01 जनवरी, 2005 से 01 जुलाई, 2008 के बीच होना चाहिए. ऊंचाई और आयु के समानुपात होना चाहिए. सीना 77 सेंटीमीटर (05 सेंटीमीटर फुलाने पर), श्रवण 6 मीटर दूरी की आवाज सुनने की क्षमता हो.

क्या है भर्ती की प्रक्रिया
इन शर्तों को पूरा करने के बाद आवेदकों की छंटनी होगी. योग्य उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा देना होगी. 2. शारीरिक दक्षता परीक्षा भी होगी. पुरुष आवेदकों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 07 मिनट में और महिलाओं के लिए 8 मिनट में पूरी करना जरूरी है. बीम पुशअप, सिटअप, आवेदकों का 3 डॉक्टर चैकअप होगा. फिजिकली फिट होने पर ही उनका चयन किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments