Google Image | Symbolic Image
Noida News : नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में एक दंपति ने अपने साथ ही बर्बरता के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के मुताबिक, उनके गांव के ही फुली भाटी के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। फूली भाटी के परिवार ने पूर्व में कई बार पीड़ित व उसके परिवार के साथ अपराधिक घटनाएं कारित की है।इस संबंध में पूर्व में मुकदमा दर्ज है।
ये है पूरा मामला
रिंकल भड़ाना के मुताबिक, 1 जनवरी को 12 बजे दिन में वह अपनी पत्नी श्वेता के साथ अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी में सवार होकर सेक्टर-46 से सलारपुर गांव जा रहा था, तभी सेक्टर-46 मार्केट के पास एक आई-20 कार आई तथा उसने उसकी गाड़ी को टक्कर मारते हुए उसकी कार के आगे अपनी कार लगा दी। कार में से कुशल भाटी पुत्र फुली भाटी अपने चार-पांच साथियों के साथ निकाला इन लोगों ने उनकी कार और कार के शीशे पर घूंसा मारना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी कार को लॉक किया तथा 112 पर पुलिस को सूचना दी।
जान से मारने की नीयत से गोली चलाई
पीड़ित ने यह भी बताया कि जब उसकी पत्नी ने उनकी वीडियो बनानी चाही तो ये लोग अपना मुंह ढक कर वहां से भागे और जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि कुशल भाटी और उसके परिवार के लोग उसके और उसके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कुशल भाटी और उसके तीन चार अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।