Tricity Today | सुपरटेक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
Noida News : श्री श्याम वेंडर संगठन के नेतृत्व में आज शाम नोएडा के सेक्टर 96 स्थित सुपरटेक हेड ऑफिस के सामने सैकड़ों ठेकेदारों ने अपनी बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
आश्वासन के बाद भी नहीं किया भुगतान
संगठन के अध्यक्ष दिनेश भाटी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कोषाध्यक्ष अंकुर जैन, महासचिव अनुभव चौधरी और मीडिया प्रवक्ता प्रमोद वर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान सुपरटेक के उच्च प्रबंधन से वार्ता भी हुई। सुपरटेक के चेयरमैन आर.के. अरोड़ा ने वार्ता में ठेकेदारों को एक माह के भीतर बकाया भुगतान का प्रस्ताव लाने का आश्वासन दिया। वार्ता में कंपनी के सीओओ अनिल शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
कंपनी की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया
हालांकि, ठेकेदार संगठन ने कंपनी के इस आश्वासन को अपर्याप्त बताया है। संगठन का कहना है कि अभी तक कंपनी की ओर से कोई ठोस कार्य योजना नहीं दी गई है। प्रदर्शन में रणवीर यादव, आकाश गर्ग और गौतम शर्मा जैसे कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया। संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस मामले में आगे की कार्रवाई की योजना पर विचार किया जा रहा है।