Last Updated:
Rajnandgaon News: पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कई माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में यातायात जागरूकता रथ भी चलाया जा रहा है
यातायात जागरूकता अभियान
राजनांदगांव- पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कई माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में यातायात जागरूकता रथ भी चलाया जा रहा है, साथ ही पंपलेट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं वॉलंटियर के माध्यम से लोगों तक पहुंचकर यातायात नियमों का पालन करने अपील भी की जा रही है.
वहीं इस संबंध में राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने लोकल 18 को बताया, कि हमने विस्तृत योजना बनाई है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कोशिश और मुहिम चलाई जा रही है. इसके तहत स्कूल, कॉलेज और हाट बाजारों व अन्य स्थानों पर बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों को समझाया जा रहा है. उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने, व इनका पालन करना क्यों जरूरी है, और कैसे इनका पालन करें यह बातें बताई जा रही हैं. साथ ही नियमों का पालन करने से कैसे जान बचाई जा सकती है, यह भी बताया जा रहा है. वहीं इसके लिए सिविल वॉलंटियर्स की भी मदद ले रहे हैं, जिसके माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके.
अलग-अलग क्षेत्रों में बांटी जा रही पंपलेट
आपको बता दें, कि जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों तक पहुंच कर और पंपलेट बांटकर जागरूक करने का का काम किया जा रहा है, और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने अपील की जा रही है, वहीं पुलिस द्वारा नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचने को लेकर उपाय बताए जा रहे हैं, साथ ही दो पहिया वाहन को हेलमेट पहन कर चलाने, तीन सवारी दोपहिया वाहन पर नहीं बैठाने, व कार में गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के साथ ही, सिग्नल पर यातायात नियमों का पालन करने और अन्य चीजों को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है, और यातायात नियमों का पालन करने अपील की जा रही है.