Friday, January 10, 2025
Homeमध्यप्रदेशIndore News: बुर्का खुला तो चौंक गई पुलिस, पति को छोड़ने के...

Indore News: बुर्का खुला तो चौंक गई पुलिस, पति को छोड़ने के बाद इस काम में आई


महिला निकली ड्रग्स पेडलर
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर की खजराना पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। यह पिछले एक साल से इंदौर के खजराना इलाके में ड्रग्स बेचने का काम कर रहे थे। यह महिला उज्जैन से आई थी और उसने अपने पति को छोड़कर नशे का कारोबार शुरू कर दिया था। पुलिस ने बताया कि स्टार चौराहे के पास सर्विस रोड पर एक महिला और युवक संदिग्ध हालत में खड़े थे। रात के समय उनकी चेकिंग के दौरान बुर्का पहनी हुई महिला आयशा उर्फ आशु, पति मोहसिन खान, निवासी अशरफी नगर, घबराई हुई मिली। उसकी तलाशी लेने पर एमडी ड्रग्स बरामद हुई। महिला ने बुर्के में ड्रग्स छिपा रखी थी।

Trending Videos

पति को छोड़ने के बाद शुरू किया नशे का धंधा 

महिला के साथ मौजूद युवक भूरा पुत्र सबदर शाह, निवासी पत्थर मुंडला की तलाशी लेने पर उसके पास से भी एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ के दौरान दोनों ने यह स्वीकार किया कि वे ड्रग्स पेडलर का काम करते हैं। महिला आयशा राजस्थान से ड्रग्स लेकर आती थी और इंदौर में बेचती थी। आयशा, उज्जैन के बेगम बाग महाकाल टेकरा की निवासी है। उसने अपने पति को छोड़ दिया था और पिछले एक साल से इंदौर में रहकर नशे का धंधा चला रही थी।

पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि यह महिला इलाके में घूम-घूमकर ड्रग्स की पुड़िया बेचती थी। अब खजराना पुलिस ने इस महिला के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उज्जैन पुलिस से संपर्क किया है। हालांकि, इंदौर में पिछले एक साल के दौरान इस महिला का कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।

कुख्यात गांजा एवं चरस तस्कर को भोपाल जेल भेजा

थाना कनाडिया पुलिस द्वारा लगातार गांजा एवं चरस के व्यापार में संलिप्त अपराधी लवेश उर्फ बिड्डु कौशल उम्र 30 साल को पकड़ा। लवेश सूर्याश अपार्टमेन्ट श्री जी वेली इंदौर में रहता है। उसके विरुद्ध PIT NDPS ACT के तहत कार्यवाही की गई। न्यायालय में सुनवाई पश्चात आरोपी लवेश उर्फ बिड्डु कौशल का केन्द्रीय जेल भोपाल में छः माह की अवधि के लिए निरोध वारंट जारी किया गया था। जिसके तारतम्य में कल दिनांक 08.01.2025 को आरोपी लवेश उर्फ बिट्टू कौशल को गिरफ्तार कर भोपाल सेंट्रल जेल में दाखिल किया गया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments