Last Updated:
Public Opinion: नईया तालाब, जो वर्षों से वार्ड क्रमांक 12 के निवासियों के लिए पानी का मुख्य स्रोत है, अब अतिक्रमण का शिकार हो गया है. स्थानीय निवासी मिथुन यादव ने बताया कि तालाब तक पहुंचने वाली जगह (रास्ता) को घेरकर कुछ लोगों ने कब्जा…और पढ़ें
मल्हार के नईया तालाब का रास्ता कब्जाधारियों ने कर दी बंद, लोगों में आक्रोश
बिलासपुरः जिले के नगर पंचायत मल्हार के वार्ड 12 में स्थित ऐतिहासिक और जीवनदायिनी नईया तालाब पर अतिक्रमण और सुविधाओं की कमी के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तालाब के आसपास किनारों में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे तालाब तक पहुंचने का रास्ता बाधित हो गया है. इसके अलावा, तालाब में पचरी का निर्माण न होने से स्थानीय लोगों को पानी भरने, नहाने-धोने और अन्य कार्यों में परेशानी हो रही है.
नईया तालाब, जो वर्षों से वार्ड क्रमांक 12 के निवासियों के लिए पानी का मुख्य स्रोत है, अब अतिक्रमण का शिकार हो गया है. स्थानीय निवासी मिथुन यादव ने बताया कि तालाब तक पहुंचने वाली जगह (रास्ता) को घेरकर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. इस कारण तालाब के उपयोग में वार्डवासियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पचरी न होने से बढ़ी समस्याएं
तालाब में पचरी का निर्माण न होने से महिलाएं और बुजुर्ग पानी भरने में असमर्थ हैं. यह स्थिति विशेष रूप से बारिश के मौसम में और भी बढ़ जाती है. स्थानीय निवासी इस समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
नोटिस के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
लोगों ने बताया कि तालाब की समस्या को लेकर वार्डवासियों ने नगर पंचायत प्रशासन से कई बार गुहार लगाई है. इसके बावजूद अब तक सिर्फ नोटिस जारी किया गया है, लेकिन अतिक्रमण हटाने या पचरी निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
वार्डवासियों की अपील
समस्त वार्डवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान दिया जाए. उनकी मांग है कि नईया तालाब से अवैध कब्जा हटाया जाए और पचरी का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए. नगरवासियों ने यह भी कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. नईया तालाब पर निर्भर वार्डवासी अब प्रशासन की ओर देख रहे हैं. यदि समस्या का समाधान होता है, तो यह क्षेत्र के सभी नागरिकों के लिए राहत की बात होगी.
मिल रही धमकियां, सुरक्षा की गुहार
नगर पंचायत मल्हार के वार्ड क्रमांक 12, नईया पारा के निवासियों ने नईया तालाब में पचरी निर्माण और अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर 21 अक्टूबर 2024 को जन दर्शन में कलेक्टर से अपील की थी. कलेक्टर ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद कब्जाधारियों नरेशी धीवर और उनके सहयोगियों ने शिकायतकर्ताओं मिथुन यादव, शनी साहू, अनिल यादव और फिरतू यादव को गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और अकेले पाकर नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दी है. स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी से मांग की है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके. वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि कोई घटना होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कब्जाधारियों पर होगी.