Thursday, January 9, 2025
Homeमध्यप्रदेशUjjain News: महाकाल को नमन कर नेपाली बाबा कुंभ में करेंगे यज्ञ,...

Ujjain News: महाकाल को नमन कर नेपाली बाबा कुंभ में करेंगे यज्ञ, मोहन यादव को दिया था CM बनने का आशीर्वाद


बाबा महाकाल का आर्शीवाद लेकर आज नेपाली बाबा इलाहाबाद कुंभ मे करेंगे यज्ञ, मोहन यादव को दिया था

विस्तार


यज्ञ सम्राट 1008 आत्मानंद दास महात्यागी (नेपाली बाबा) महाराज गुरुवार को उज्जैन प्रवास पर आएंगे। यहां बाबा महाकाल के दर्शन अभिषेक के पश्चात भक्तों को दर्शन आशीर्वाद देंगे। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन पूजन एवं भक्तों के साथ इलाहाबाद में महाकुंभ को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक के पश्चात नेपाली बाबा इलाहाबाद में कुंभ मेले के लिए निकलेंगे। जहां वे 30 जनवरी से करीब 22 मंजिला विशाल यज्ञशाला में यज्ञ प्रारंभ करेंगे।

Trending Videos

जानिए कौन हैं नेपाली बाबा

नेपाली बाबा उर्फ आत्मानंद दास स्वामी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रहते हैं। यहां उन्होंने रामघाट में सीताराम आश्रम की स्थापना की है। डॉ. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उन्होंने बधाई दी थी। इस पोस्ट में डॉ. मोहन यादव को उन्होंने अपना परम शिष्य बताया था। नेपाली बाबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी कट्टर समर्थक हैं। उन्होंने कुछ समय पहले मोदी को राम का अवतार और योगी आदित्यनाथ को लक्ष्मण बताया था। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले 50 लाख संतों को भोजन कराने के ऐलान के कारण भी वह काफी चर्चा में रहे हैं।

ऐसे पड़ा नाम नेपाली बाबा

आत्मानंद दास स्वामी उर्फ नेपाली बाबा के नाम से ऐसा आभास होता है कि उनका नेपाल से कोई संबंध है। हालांकि, ऐसा नहीं है। वह अयोध्या के रहने वाले हैं। एक इंटरव्यू में नेपाली बाबा ने साफ किया था कि वह नेपाल के नहीं बल्कि अयोध्या के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल में जहां भगवान राम ने शिवधनुष तोड़ा था, उस जगह को धनुष धाम कहते हैं। यहां उन्होंने एक आश्रम बनाया है। उन्होंने बताया कि आश्रम की स्थापना के बाद जब वह नेपाल से जाने लगे तो स्थानीय लोगों ने उनसे अनुरोध किया कि वह यहां से न जाएं। जा भी रहे हैं तो नेपाल को अपने साथ लेकर जाएं और अपने नाम के साथ इसे जोड़ लें। इसके बाद से उनका नाम नेपाली बाबा हो गया।

शाही स्नान नहीं करते, खर्चों को लेकर रहते है चर्चे

नेपाली बाबा अन्य संतों से कई मामलों में अलग हैं। कुंभ या अर्द्धकुंभ के अवसरों पर जहां सारे संत शाही स्नान करते हैं, वहीं नेपाली बाबा को इससे परहेज है। वे पेशवाई की रस्म में भी दिलचस्पी नहीं रखते। वह भंडारों के लिए अपने खर्चों को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। उज्जैन के कुंभ में नेपाली बाबा ने 80 हजार लोगों को फ्री खाना खिलवाया था। सोर्स के मुताबिक, सिंहस्थ कुंभ में मंगलनाथ क्षेत्र में अपने विशाल शिविर पर उन्होंने तकरीबन 25 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

डॉ मोहन यादव को दिया था प्रदेश का सीएम बनने का आशीर्वाद

डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने तो हर कोई हैरान रह गया। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में डॉ. मोहन यादव का ससुराल है। यहां भी किसी के लिए यकीन कर पाना मुश्किल था कि मोहन यादव शिक्षामंत्री से सीधे मुख्यमंत्री बन गए। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि इसके पीछे अयोध्या के नेपाली बाबा का आशीर्वाद है, जिन्होंने उज्जैन के महाकुंभ के दौरान साल 2016 में ही मोहन यादव के सीएम बनने की भविष्यवाणी कर दी थी। मोहन यादव नेपाली बाबा के शिष्य हैं। सिंहस्थ कुंभ में बाबा की ओर से आयोजित राम नाम जप महायज्ञ में मुख्य यजमान भी रह चुके हैं।

बाबा महाकाल का आर्शीवाद लेकर आज नेपाली बाबा इलाहाबाद कुंभ मे करेंगे यज्ञ, मोहन यादव को दिया था

बाबा महाकाल का आर्शीवाद लेकर आज नेपाली बाबा इलाहाबाद कुंभ मे करेंगे यज्ञ, मोहन यादव को दिया था

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments