Tricity Today | बैठक
Noida News : समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई ने सेक्टर-71 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट के सामुदायिक केंद्र में मासिक बैठक का आयोजन किया। नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। मंच का संचालन बिजेंद्र यादव और गौरव कुमार यादव ने किया।
विधानसभा चुनाव की तैयारी
बैठक में अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई का संकेत देते हुए बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति और पंचायत डेवलपमेंट एजेंट (पीडीए) कार्यक्रम को हर गांव और सेक्टर तक पहुंचाने की योजना प्रस्तुत की। प्रदेश सचिव सुनील चौधरी ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता का आह्वान करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विशेष जोर दिया।
सरकार पर साधा निशाना
पूर्व अध्यक्ष रेशपाल अवाना ने कहा कि जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन ही पार्टी की सफलता की कुंजी है। उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद और मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने वर्तमान सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर तीखा प्रहार किया। बैठक में संजय त्यागी, मोहम्मद तसलीम, नीतीश बसोया, बबलू चौहान समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान अन्य राजनीतिक दलों से आए गौरव चौधरी, मोहन सिंह और जावेद सैफी को समाजवादी पार्टी की सदस्यता प्रदान की गई।