Tricity Today | बैठक
Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम के साथ फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (Fonrwa) के प्रतिनिधिमंडल ने बैठक की। फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और महासचिव केके जैन के नेतृत्व में हुई इस बैठक में अलग-अलग सेक्टरों में रुके विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।
विकास कार्यों की प्रगति पर रहेगी नजर
ग्रेप और एनजीटी के आदेशों के कारण कुछ विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सीईओ ने सभी रुके हुए विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की समय-समय पर बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे विकास कार्यों की प्रगति पर निरंतर नजर रखी जा सके।
ये रहे शामिल
महासचिव केके जैन ने कहा कि प्राधिकरण की ओर से मिले आश्वासनों से आवासीय क्षेत्रों के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही नोएडावासियों को विकास कार्यों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस बैठक में फोनरवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी, देवेंद्र सिंह चौहान, सुशील यादव, राजेश सिंह और जितेंद्र यादव सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।