Thursday, January 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में जानलेवा बनी अग्नि : गारमेंट्स दुकान में आग लगने से...

नोएडा में जानलेवा बनी अग्नि : गारमेंट्स दुकान में आग लगने से झुलसे दंपति, पत्नी की जिंदा जलकर मौत  

AI Image | Symbolic Image




Noida News : गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सेक्टर-63 के छिजारसी गांव में स्थित एक गारमेंट्स दुकान में अचानक लगी भीषण आग ने एक महिला की जान ले ली, जबकि उनके पति गंभीर रूप से झुलस गए।


ये है पूरा मामला 

पुलिस के अनुसार, के एस क्लॉथ हाउस एंड रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान के प्रथम तल पर यह हादसा हुआ। दुकान में सो रहे दंपति आग की चपेट में आ गए। 35 वर्षीय विनीता धुएं में फंसने के कारण दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनके पति को बचा लिया गया। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन दल ने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

पूरे इलाके में फैल सनसनी 

पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रिहायशी इलाके में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। निवासियों ने दुकानों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments