AI Image | Symbolic Image
Noida News : गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सेक्टर-63 के छिजारसी गांव में स्थित एक गारमेंट्स दुकान में अचानक लगी भीषण आग ने एक महिला की जान ले ली, जबकि उनके पति गंभीर रूप से झुलस गए।
नोएडा में गारमेंट्स दुकान में लगी आग, महिला के झुलसने से मौत @fireserviceup @cfonoida @noidapolice pic.twitter.com/qh5ihIMJLB
— Tricity Today (@tricitytoday) January 7, 2025
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, के एस क्लॉथ हाउस एंड रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान के प्रथम तल पर यह हादसा हुआ। दुकान में सो रहे दंपति आग की चपेट में आ गए। 35 वर्षीय विनीता धुएं में फंसने के कारण दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनके पति को बचा लिया गया। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन दल ने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
पूरे इलाके में फैल सनसनी
पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रिहायशी इलाके में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। निवासियों ने दुकानों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच करने की मांग की है।