Sunday, January 5, 2025
Homeमध्यप्रदेशGwalior: महापौर खेल महोत्सव में बवाल, इंदौर के खिलाड़ी ने रेफरी को...

Gwalior: महापौर खेल महोत्सव में बवाल, इंदौर के खिलाड़ी ने रेफरी को मारा चांटा; भीड़ ने खिलाड़ियों को जमकर पीटा


जमकर चसी कुर्सियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहर के फूल बाग मैदान में 50वीं राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-20 चैंपियनशिप महापौर खेल महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को ही हुआ। रात में ग्वालियर और इंदौर के बीच कबड्डी का नॉकआउट मुकाबला हुआ। आखिरी 1 मिनट का खेल बाकी था। दोनों टीमों का स्कोर 25-25 पॉइंट पर पहुंच गया। 

Trending Videos

मुकाबला रोमांचक होने पर आसपास खड़े दोनों टीमों के सपोर्टर दर्शक अपनी टीम की जीत के लिए नारे लगाने लगे। इस बीच असिस्टेंट रेफरी संस्कार सिंह ने इंदौर के एक खिलाड़ी को नियमों के तहत आउट कर ग्राउंड के बाहर जाने का इशारा किया। इतने में इंदौर टीम के 11 नंबर टी-शर्ट पहने खिलाड़ी ने असिस्टेंट रेफरी को धक्का मारकर गाल पर चांटा मार दिया।

असिस्टेंट रेफरी के साथ हुई अभद्रता पर दर्शकों ने इंदौर के खिलाड़ियों की तरफ दौड़ लगाकर कुर्सियों के साथ लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। घटना के वीडियो सामने आए हैं। इसमें ग्वालियर टीम के खिलाड़ी भी कुर्सी लेकर इंदौर टीम के खिलाड़ियों मारते नजर आ रहे हैं।

आयोजकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके पहले ही सभी इधर-उधर हो लिए। इंदौर टीम के खिलाड़ी भी ग्राउंड से जान बचाकर भागे। मैच रेफरी संस्कार सिंह का कहना है कि उनके साथ इंदौर के खिलाड़ी ने मारपीट की। इसके बाद दर्शकों ने अपना आपा खो दिया। वहीं इंदौर टीम के कोच मोहित का आरोप है कि ग्वालियर की टीम के खिलाड़ियों ने अपनी हार को करीब देखते हुए उनके खिलाड़ियों के साथ मारपीट की है। ऐसे में आगे से मैच पुलिस सुरक्षा के बीच हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments