Sunday, January 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, टैंक में मिली बॉडी

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, टैंक में मिली बॉडी

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है. वे 1 जनवरी की शाम से लापता थे. उनका शव एक सेप्टिक टैंक में मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक टैंक एक प्राइवेट प्लॉट में बना था, जो किसी ठेकेदार का बताया जा रहा है. फिलहाल शव को टैंक से बाहर निकाल लिया गया है. मुकेश की पहचान परिवार के लोगों ने उनके कपड़े से की. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई. मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

मुकेश चंद्रकार 1 जनवरी की शाम से लापता हो गए थे. उनका फोन भी ऑफ था. इसके बाद उनके बड़े भाई ने उनकी गुमशुदगी को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद फौरन एसपी ने मुकेश की तलाश के लिए एक टीम बनाई

मोबाइल लोकेशन पुलिस ने किया ट्रेस
मुकेश का मोबाइल लोकेश ट्रेस करते हुए पुलिस एक जगह पहुंची. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान चट्टानपारा इलाके में एक ठेकेदार के प्लॉट में बने सेप्टिक टैंक के अंदर उनका शव पुलिस ने बरामद किया. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि परिजनों के बताए मुताबिक टी शर्ट और हुलिया मेल खा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद हत्या कैसे हुई, इसका खुलासा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें: Maoist Encounter CG: जवानों को नए साल में मिली बड़ी सफलता, गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सली, हथियार बरामद

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के निर्देश भी दिए हैं. सीएम साय ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार काफी दुखद और हृदयविदारक है. मुकेश का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं. उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें.

Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news, Indian Journalist

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments