रायपुर: अगर आप इस नए साल को खास बनाने की योजना बना रहे हैं, तो राजधानी से कुछ ही दूर महासमुंद जिले का बलिदानी वीर नारायण सिंह जलाशय, जिसे कोडार डैम भी कहा जाता है, आपकी सूची में होना चाहिए. यह स्थल न केवल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, बल्कि रोमांचक गतिविधियों और आरामदायक सुविधाओं का भी शानदार अनुभव प्रदान करता है. यह डैम महासमुंद जिला मुख्यालय से मात्र 19 किलोमीटर और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 68 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
परिवार या दोस्तों के साथ बिताएं क्वालिटी टाइम
रायपुर-ओडिशा नेशनल हाईवे 53 के पास स्थित यह स्थल अपनी अद्भुत प्राकृतिक छटा और शांत वातावरण के लिए फेमस है. नए साल के खास मौके पर यहां पर्यटक पैडल बोटिंग का आनंद सिर्फ 50 रुपए में और मोटर बोटिंग का मज़ा 150 रुपए प्रति व्यक्ति में उठा सकते हैं. यहां बोटिंग करते हुए आप प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर आनंद ले सकते हैं. पर्यटकों के लिए टेंट हाउस में ठहरने की व्यवस्था की गई है, जिसकी कीमत प्रति व्यक्ति 1800 रुपए है. प्राकृतिक वातावरण में बने इन टेंट्स में ठहरकर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी है परफेक्ट
यहां बच्चों और बड़ों के लिए क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम और शतरंज जैसी खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके साथ ही यह स्थल अपने एडवेंचर एक्टिविटीज़ के लिए भी जाना जाता है, जो सैलानियों को बार-बार यहां आने के लिए प्रेरित करती हैं. कोडार जलाशय का शांत वातावरण, मनोरंजक गतिविधियां और आधुनिक सुविधाएं इसे नए साल का जश्न मनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं. चाहे आप रोमांच पसंद करते हों या शांतिपूर्ण समय बिताने के इच्छुक हों, यह जगह हर तरह के पर्यटकों के लिए परफेक्ट है. तो इस नए साल पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ कोडार डैम की ओर रुख करें और एक यादगार अनुभव का हिस्सा बन सकते हैं.
Tags: Chhattisagrh news, Free Tourism, Local18
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 13:48 IST