Sunday, December 29, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानए साल से पहले आबकारी विभाग सख्त : शराब की ओवर रेटिंग...

नए साल से पहले आबकारी विभाग सख्त : शराब की ओवर रेटिंग को लेकर लगातार की जा रही चेकिंग, जांच कर दिए जा रहे नोटिस


Noida News : नए साल से पहले आबकारी विभाग सख्त है। लगातार शहर में शराब की दुकानों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ज़िला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 ने रायपुर यमुना पुश्ता, असगारपुर और छपरौली स्थित देशी, विदेशी शराब और बियर की दुकानों का निरीक्षण किया। 

इन दुकानों पर की गई चेकिंग
अभियान के दौरान दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया, ताकि निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री के बारे में जानकारी हो सकें। इस चेकिंग में दुकानों पर CCTV रिकॉर्डिंग और POS मशीन से 100 प्रतिशत शराब की बिक्री की निगरानी भी की गई। सभी दुकानों पर यह सुनिश्चित किया गया कि शराब की बिक्री नियमों के तहत हो और कोई उल्लंघन ना हो। इसके साथ ही दुकानों पर शराब की बिक्री के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य न लिया जाए। 

जारी किया गया नोटिस
इसके अलावा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 चंद्र शेखर सिंह ने अपने स्टाफ के साथ साईट-4, साकीपुर, मकोड़ा, तुग़लपुर और हल्दोना में स्थित देसी, विदेशी शराब और बीयर शॉप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, साईट-4 और तुग़लपुर की दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। जिससे ओवररेटिंग की पुष्टि हुई। इसके बाद दुकानों की अनुज्ञप्तियों को नोटिस जारी किया गया और विक्रेताओं को नियमानुसार संचालन की हिदायत दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments