रायपुर :- नया साल आने को है. ठंडी हवाओं के असर से लोग ठिठुर रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को आसमान में अधिकतर समय बादल छाए रहे. अब आने वाले दो दिनों में भी इसी तरह के हालात रहने की संभावना, मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. आपको बता दें कि दो दिनों के बाद पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आएगी. इसके साथ ही ठंड का दौर फिर लौटेगा. वहीं नए साल की शुरुआत भी ठिठुरन से होगी. ये स्थितियां पश्चिमी विक्षोभ के कारण बन रही हैं. यह पश्चिमी विक्षोभ 60 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है. इसके प्रभाव से प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन हो गया है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है.
गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना
इस नमी के प्रभाव से 27 दिसंबर को उत्तर छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है तथा बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इन दो दिनों के दौरान प्रदेश में न्यूनतम में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बस्तर, लोहंडीगुड़ा व बकावंड में एक सेमी तथा कुछ अन्य स्थानों पर इससे कम बारिश हुई. गुरुवार को सर्वाधिक तापमान 30.4 डिग्री दंतेवाड़ा में तथा सबसे कम तापमान 11.6 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक
वहीं राजधानी रायपुर में गुरुवार सुबह से बादल छाए रहे. यहां बारिश या बूंदाबांदी की भी स्थिति नहीं बनी, लेकिन इसका प्रभाव तापमान पर पड़ा. न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक 17.6 डिग्री पर पहुंच गया है. जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक 8.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो लगभग सामान्य है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई है. इसके पूर्व गुरुवार को भरपुरी, कुटरू और तोकापाल में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 08:12 IST