Sunday, December 29, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानए साल पर नोएडा की इन शानदार जगहों पर करें 'Party All...

नए साल पर नोएडा की इन शानदार जगहों पर करें ‘Party All Night’ : जानिए लोकेशन और ऐसे होंगी एंट्री, यहां होंगी सबसे बेहतरीन पार्टी

AI Generated | Symbolic Image




Noida News : नए साल (New Year)के स्वागत को लेकर नोएडा में जबरदस्त उत्साह है। शहर के प्रमुख क्लब्स और पब्स ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विशेष आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। आइए जानते हैं कहां और कितने में मिलेगा पार्टी का मजा।

3ब्रोस में होगा फैमिली फन

परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए 3ब्रोस बेहतरीन विकल्प है। यहां 1200 रुपये प्रति कपल की दर से अनलिमिटेड फूड, ड्रिंक्स के साथ तंबोला, कैरिओके और लाइव म्यूजिक का मजा मिलेगा। बच्चों के लिए विशेष गेम्स का भी आयोजन किया गया है।

ग्रोल नोएडा में शानदार माहौल

शहर की सबसे आकर्षक पार्टी का दावा करने वाले ग्रोल नोएडा में 3500 रुपये प्रति कपल की एंट्री है। यहां भव्य डेकोरेशन के साथ स्पेशल न्यू ईयर थीम तैयार की गई है।

स्मैश में धमाकेदार जश्न

लाइव एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए स्मैश बेहतरीन विकल्प है। 1850 रुपये प्रति कपल की एंट्री में अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स का मजा मिलेगा। 5 वर्ष से छोटे बच्चों की एंट्री फ्री है।

अन्य आकर्षक विकल्प

  • – इम्पर्फेक्टो (गार्डन गैलेरिया)
  • – फ्लोट बाय ड्यूटी फ्री
  • – मोर कैफे लाउंज एंड बार
  • – मिनिस्ट्री ऑफ साउंड
  • – मायावती पार्क
  • – ग्रैंड वेनिस मॉल




पहले ही कर सकते हैं बुकिंग

विशेषज्ञों की सलाह है कि पार्टी के लिए अग्रिम बुकिंग करवा लें क्योंकि न्यू ईयर की रात भीड़ रहने की संभावना है। साथ ही सुरक्षित यात्रा के लिए वाहन की व्यवस्था पहले से कर लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments