Tricity Today | प्लांट
Noida News : नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ.लोकेश एम ने भविष्य को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सीईओ ने म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट के निस्तारण के लिए दो नए प्रोसेसिंग प्लांट को मंजूरी दी है। इस समस्त सामग्री को दोबारा उपयोगी बनाई जाएगी।
प्लांट के जरिए होगा निस्तारण
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इन प्लांट में प्रतिदिन 25 टन गीले कचरे से गैस और खाद बनाई जाएगी, जबकि 15 टन सूखे कचरे को नए उत्पादों में बदलने का काम किया जाएगा। इस तरह कुल मिलाकर हर दिन 80 टन म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा। चयनित एजेंसी कम जगह में अधिक कार्यक्षमता और बेहतर आर्थिक प्रस्ताव देगी, उसे प्लांट की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
प्राधिकरण को होगा मुनाफा
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी अपने खर्च पर प्लांट की स्थापना करेगी और कचरा एकत्रित कर सही इस्तेमाल करेगी। एजेंसी अलग-अलग भवनों से कचरा उठाने के लिए यूजर चार्ज लेगी और प्लांट से प्राप्त उत्पादों की बिक्री से राजस्व प्राप्त करेगी, जिसका एक हिस्सा नोएडा प्राधिकरण को दिया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से प्लांट के लिए कोई खर्च नहीं किया जाएगा। प्लांट 15 सालों के लिए स्थापित किया जाएगा। संतोषजनक कार्य पाए जाने पर इसे 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकेगा।