Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़नशे में बोला पति- मैं करूंगा दूसरी शादी, ये सुनते ही बैखला...

नशे में बोला पति- मैं करूंगा दूसरी शादी, ये सुनते ही बैखला गई पत्नी, फिर..?

श्रवण कुमार महंत. सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में खौफनाक घटना हुई. यहां एक पत्नी ने पति को कु्ल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों के बीच विवाद उस वक्त हुआ जब पति ने दूसरी शादी की बात कही. इस पर शुरू हुआ विवाद शख्स की मौत पर खत्म हुआ. पति को मारने के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी मिल गई है. वह फरार महिला का तलाश कर रही है.

गौरतलब है कि कत्ल की यह वारदात मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना इलाके के नर्मदापुर खालपारा में हुई. यहां नईहारो नाम की महिला ने पति बलिराम मांझी की हत्या कर दी. इस दौरान मौके पर मची चीख-पुकार के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने देखा कि बलिराम की खून से लथपथ लाश जमीन पर पड़ी थी. जबकि, पत्नी वहां से भाग चुकी थी. पुलिस ने घर से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने बताई ये कहानी
पुलिस ने बताया कि 24 दिसंबर की रात पति पत्नी दोनों ने एक साथ शराब पी थी. पति बलिराम मांझी और पत्नी नईहारो की शादी को तीन साल से ज्यादा का समय हो गया था. लेकिन, लेकिन दोनों की संतान नहीं थी. मृतक चाहता था कि उसकी संतान हो. इसलिए वह अक्सर शराब के नशे में पत्नी से बोला करता था कि दूसरी शादी करूंगा. इस बात को लेकर हमेशा दोनों में लड़ाई भी होती थी. समय के साथ-साथ दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया. 24 दिसंबर को इसी बात पर फिर दोनों का विवाद हुआ. लेकिन, मृतक नहीं जानता था कि इस बार उसकी जान चली जाएगी.

कुल्हाड़ी से किए वार
जैसे ही उसने पत्नी से कहा कि वह दूसरी शादी करेगा, वैसे ही पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. इसमें पति बलिराम मांझी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. उसके बाद पत्नी नईहारो वहां से फरार हो गई. पुलिस फरार पत्नी की तलाश में जुट गई है. पुलिस की टीम को मौके से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी मिल गई है. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है.

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 14:24 IST

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments