{“_id”:”676cf52d241d6b00a8036de6″,”slug”:”mp-news-people-are-troubled-due-to-crash-of-irctc-website-during-tatkal-ticket-booking-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP News: तत्काल टिकट बुकिंग के समय IRCTC की वेबसाइट क्रैश, अनदेखी के आरोप लगा जानकारों ने कही ये बात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
क्रैश हुई वेबसाइट। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश के साथ ही विदेशों से लाखों लोगों के की ओर से रेलवे के ऑनलाइन टिकट बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आईआरसीटीसी की वेबसाइट गुरुवार को अचानक क्रेश हो गई। यह वेबसाइट भी उस समय क्रेश हुई, जब तत्काल टिकट बनाने का समय होता है। बताया जा रहा है कि करीब 10 बजे से ही यह वेबसाइट क्रैश हुई है।
Trending Videos
बता दें कि रेलवे के नियम अनुसार जहां एक और 10:00 बजे से रेलवे के एसी क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए तत्काल टिकट खोले जाते हैं। वहीं इसके ठीक एक घंटा बाद यानी 11:00 बजे से रेलवे के स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए तत्काल टिकट इसी वेबसाइट के जरिये ओपन किए जाते हैं, लेकिन गुरुवार को अचानक तत्काल टिकट के समय ही यह साइट क्रेश हुई है।
जानकारों की मानें तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बड़ी संख्या में कमाई करने के लिए विज्ञापनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके चलते ही यह वेबसाइट अक्सर क्रैश हो रही है। हालांकि जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर अब तक शायद नहीं गया है।
देश भर में रोजाना लाखों लोग भारतीय रेल का उपयोग अपनी यात्रा के लिए करते हैं। हालांकि कई लोगों को अचानक अपने सफ़र की प्लानिंग करना होती है। ऐसे में जिन यात्रियों को पहले से कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है या जिन यात्रियों को अचानक यात्रा करनी होती है, और उन्हें कंफर्म टिकट चाहिए होता है, ऐसे सभी यात्रियों के लिए रेलवे ने तत्काल टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस सुविधा में भी एसी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए 10:00 बजे तत्काल टिकट के काउंटर खोले जाते हैं, तो वहीं इसके ठीक 1 घंटे बाद 11:00 बजे स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए यह काउंटर खोले जाते हैं। गुरुवार को अचानक जब लाखों यात्री तत्काल टिकट बनाने ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर लॉगिन कर टिकट बनाने का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अचानक यह साइट क्रेश हो गई। इस साइट से सभी यूजर को लॉग आउट कर दिया गया और वेबसाइट पर मेंटेनेंस में जाने का मैसेज शो होने लगा। जिससे अपनी यात्रा के लिए तत्काल टिकट बनाने की जुगत में बैठे यात्रियों को तो धक्का लगा ही है, साथ ही रेलवे को भी बड़े आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। बता दें की खबर लिखे जाने तक भी रेलवे की वेबसाइट मेंटेनेंस में ही बता रही है।
साइड का क्रेश होना है निराशाजनक
वहीं पुणे से बुरहानपुर के लिए सफर करने की प्लानिंग कर रहे शुभम शर्मा ने बताया कि सामान्य कोटे में ट्रेन में जगाह ना मिलने के चलते वे करीब महीने भर से तत्काल टिकट बनाने की राह देख रहे थे। इसी बीच जब आज तत्काल टिकट का समय हुआ, ठीक उसी समय साइट क्रैश हो गई, जिससे उन्हें अब वेटिंग का टिकट लेकर ही ट्रेन छूटने से पहले तक उसके कंफर्म होने का इंतजार करना होगा, क्योंकि अब तो रेलवे ने वेटिंग के टिकट पर भी यात्रा करना अवैध बता दिया है। ऐसे में ठीक तत्काल टिकट के समय ही इस तरह से रेलवे की साइट का क्रेश होना बड़ा निराशाजनक है।