AI Generated | AI Generated
Noida News : नोएडा में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। लेकिन इसके बाद भी बदमाश वारदातों को अंजाम देकर चंपत हो जा रहे हैं। इस बार चोरों ने गढ़ी चौखंडी में एक शॉप का शटर उखाड़कर मोबाइल फोन चोरी कर लिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना फेज-3 पुलिस से की है।
सुबह चला घटना का पता
सेक्टर-63 स्थित छिजारसी गांव निवासी अमित कुमार की गांव गढ़ी चौखंडी में मोबाइल फोन मरमत करने की दुकान है। मंगलवार रात वह दुकान बंद करके घर चला गया। बुधवार सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो शटर उखड़ा हुआ था। अंदर घुसकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। पीडि़त ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ दिया। एक चोर दुकान के अंदर घुसा और उसने खंगालना शुरू कर दिया। आरोपी दुकान के अंदर रखे काउंटर के भीतर से मरमत के लिए रखे चार मोबाइल फोन चोरी करके ले गया। चोर शटर के रास्ते ही दुकान से बाहर निकला और फरार हो गया। पीडि़त का कहना है कि चोरों की संख्या एक से अधिक है। क्योंकि शटर अकेला युवक नहीं उखाड़ सकता है।
पुलिस ने शुरू की तलाश
बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा का दो मिनट दो सेकेंड का फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें चोर साफ दिखाई दे रहा है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।