Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़Civil Judge Vacancy 2024: सिविल जज बनने का मौका, सैलेरी 1 लाख...

Civil Judge Vacancy 2024: सिविल जज बनने का मौका, सैलेरी 1 लाख 36 हजार, मिलेंगी और सुविधाएं

Civil Judge Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी पूरी डिटेल्‍स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Chhattisgarh Civil Judge Vacancy 2024: कितने पदों पर वैकेंसी
छत्तीसगढ़ में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के कुल 57 पदों पर भर्तियां निकली हैं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)की ओर से निकाली गई इन भर्तियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन किया हुआ उम्‍मीदवार आवेदन कर सकता है इसमें एक शर्त यह भी है कि अभ्‍यर्थी की उम्र एक जनवरी, 2025 तक 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी.

CGPSC Civil Judge Vacancy: कब तक करें अप्‍लाई
अगर आप भी छत्तीसगढ़ में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बनना चाहते हैं, तो 24 जनवरी, 2025 तक इन पदों के लिए अप्‍लाई कर दीजिए. बता दें कि फॉर्म में करेक्शन की प्रोसेस 25 जनवरी से शुरू हो जाएगी. 27 जनवरी, 2025 तक आवेदन पत्रों में सुधार किया जा सकेगा. छत्तीसगढ़ के उम्‍मीदवरों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्‍क नहीं देना होगा, जबकि दूसरे राज्‍य के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 400 रुपये देने होंगे.

DSP Story: कौन हैं ACP मोहसिन खान, जिन पर IIT की छात्रा ने लगाए आरोप, कब पास की PCS परीक्षा?

Chhattisgarh Judiciary Exam 2024: कैसे होगा सेलेक्‍शन
सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)की ओर से लिखित परीक्षा कराई जाएगी. प्रारंभिक और मुख्‍य परीक्षा के बाद इंटरव्‍यू होंगे. इसी के आधार पर फाइनल सेलेक्‍शन होगा. बता दें कि लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे, जिनके जवाब 2 घंटे में देने होंगे. ये पेपर 100 अंकों का होगा. इन पदों पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को 77840-136520 रुपए प्रतिमाह की सैलेरी मिलेगी. आपको बता दें सिविल जज को सैलेरी के अलावा आवास, वाहन समेत कई तरह की अन्‍य सुविधाएं भी मिलती हैं.

किस पूर्व छात्र ने IIT Delhi को दिए 10000000? जानिए कौन हैं ये दानवीर?

Tags: CG News, Government jobs, Jobs news, Judges Vacancy, Mp cg live, Sarkari Naukri, Sarkari Result

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments