जांजगीर चांपा:- जिले के अकलतरा विकासखंड अंतर्गत बनाहिल से तरौद के बीच बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण, खराब सड़कों और रोशनी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर ग्रामीण लोगों ने मांग की है, इस मार्ग पर क्रेशर व खदानों और केएसके पावर प्लांट के संचालन की वजह से धूल फैल रही है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को काफी समस्या हो रही है. वहीं इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी को भी शिकायत मिली है.
निवासी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का कर रहे हैं सामना
एचएमएस यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने बताया, कि इस मार्ग पर क्रेशर व खदानों और केएसके पावर प्लांट के संचालन के कारण भारी मात्रा में धूल फैल रही है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही मोटर साइकिल सवार लोग रात के अंधेरे में गड्ढे होने के कारण गिर जाते हैं. दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया, कि भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, खासकर बनाहिल बस स्टैंड, तिवारी पेट्रोल पंप और क्रिकेट स्टेडियम के पास इन गड्ढों की मरम्मत तुरंत जरूरी है, साथ ही उद्योगों को अपने क्षेत्रों में सड़कों पर पानी का छिड़काव और सफाई सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि धूल कम हो सके.
हजारों गाड़ियों इस रास्ते पर आती हैं
भारतीय जनता मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने बताया, कि बनाहिल से तरौद तक लगभग 5 किलोमीटर लंबे इस रास्ते की हालत बहुत खराब है, दर्जनों क्रेशर, खदानों और पावर प्लांट के कारण इस रास्ते पर हजारों गाड़ियों का रोजाना आना-जाना होता है, जिससे सड़क पर धूल का जमाव हो गया है, इसका बुरा असर मजदूरों, छात्रों और आम नागरिकों को इस रास्ते से होकर रोजाना गुजरना पड़ता है, उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.
खदानों को पानी छिड़काव के लिए कहा जाएगा
नरियरा विकास मंच के महामंत्री सुशांत बंजारे ने कहा, कि धूल और अंधेरे में आना जाना गंभीर दुर्घटनाओं की वजह बन सकता है, साथ ही रोजाना धूल आंख और कान के अंदर जा रही है, जिससे गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने जिला प्रशासन से इस समस्या पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी अनिल साहू ने बताया, कि शिकायत मिली है, तारौद और बनाहिल के अंतर्गत क्रेशर खदानों को पानी छिड़काव के लिए कहा जाएगा, और उनकी सीएसआर मद की राशि की जांच की जाएगी. किस काम में खर्च किया गया है.
Tags: Chhattisagrh news, Ground Report, Local18, Road broken
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 12:34 IST