Tricity Today | हल्दीराम स्किल अकादमी का वार्षिक दीक्षांत समारोह
Noida News : स्किल इंडिया के नेतृत्व में संचालित हल्दीराम स्किल अकादमी का वार्षिक दीक्षांत समारोह सेक्टर-127 स्थित अकादमी परिसर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। समारोह में मल्टी कुजीन कुक और फैशन टेक्नोलॉजी के 100 से अधिक छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
2023 में स्थापित हुई अकादमी
कार्यक्रम का शुभारंभ हल्दीराम समूह के चेयरमैन मनोहर लाल अग्रवाल और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अपने संबोधन में अग्रवाल ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का युग कौशल का युग है। अप्रैल 2023 में स्थापित इस अकादमी ने अब तक 350 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा है। अकादमी के छात्र हल्दीराम, नाथूस, जारा, बीकानेरवाला जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत हैं। राष्ट्रगान के साथ इस गरिमामय समारोह का समापन हुआ।
क्षेत्र में अकादमी के योगदान की हुई सराहना
हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी की निदेशक रीता कपूर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण और निरंतर सीखने की प्रवृत्ति आवश्यक है। उन्होंने कौशल विकास के क्षेत्र में अकादमी के योगदान की सराहना की।
यह लोग थे मौजूद
समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के एमडी योगेश एंडले, डॉ. शालीन शर्मा, प्रो. पूर्णिमा सूर्यनाथ सिंह, विभा अनेजा, प्रीति अग्रवाल और पूर्व डीजीपी प्रदीप श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।