Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़Bilaspur News: रतनपुर में आवारा सांडो से दहशत में लोग, प्रशासन नहीं...

Bilaspur News: रतनपुर में आवारा सांडो से दहशत में लोग, प्रशासन नहीं कर रहा कोई ठोस इंतजाम !

बिलासपुर:- जिले के रतनपुर नगर में आवारा मवेशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. सड़कों और चौराहों, खासकर बड़ी बाजार क्षेत्र में आवारा सांडों की बढ़ती संख्या से आम लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है. बीते दिनों सांडो के हमले से हुई घटनाओं में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

करैहापारा में बुजुर्गों पर सांड ने किया हमला
आपको बता दें कि करैहापारा क्षेत्र में रहने वाले गोविंद तम्बोली और मदन सोनी पर आवारा सांड ने अचानक हमला कर दिया. गोविंद तम्बोली को सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके चलते उन्हें तुरंत अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, दूसरी ओर मदन सोनी भी इस हमले में घायल हुए और स्थानीय स्तर पर उनका इलाज चल रहा है.

बड़ी बाजार में महिला पर किया हमला
बड़ी बाजार में सब्जी खरीद रहीं रजहापारा निवासी रमा सिंह को भी, एक आवारा सांड ने टक्कर मार दी. इस घटना में उनकी कमर, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आईं. उन्हें भी स्थानीय अस्पताल में उपचार दिया गया.

थाने पहुंचे पीड़ित
घटनाओं से आहत करैहापारा निवासी राकेश तम्बोली ने, मवेशी मालिक के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया. लेकिन, थाना प्रभारी ने उन्हें नगरपालिका में आवेदन देने की सलाह देकर पल्ला झाड़ लिया. इससे परिजन नाराज हैं और दोषी मवेशी मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

नगरपालिका के प्रबंधन पर खड़ा हुआ सवाल
रतनपुर में आवारा मवेशियों के बढ़ते आतंक से नगरवासी दहशत में हैं. स्थानीय प्रशासन और नगरपालिका की निष्क्रियता से हालात बदतर होते जा रहे हैं. गोविंद तम्बोली के परिजनों ने प्रशासन से अपील की है कि वह जल्द से जल्द आवारा मवेशियों को लेकर उचित प्रबंध करें.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments