Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़Raipur Weather: जगदलपुर में गरमाया हुआ है मौसम, तापमान सामान्य से दस...

Raipur Weather: जगदलपुर में गरमाया हुआ है मौसम, तापमान सामान्य से दस डिग्री ज्यादा किया गया रिकॉर्ड

रायपुर – इस समय सर्दी का मौसम है और लगभग हर जगह ठंडी हवाएं चल रही हैं. लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जगदलपुर के मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है, दरअसल पंजाब के पश्चिमी विक्षोभ के असर से जगदलपुर में मौसम गरमाया हुआ है. वहां रात का तापमान सामान्य से दस डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है, जबकि शहर का पारा पांच डिग्री अधिक है.

आने वाली नमी के असर से अगले तीन दिन तक बूंदा-बांदी के आसार बन रहे हैं. प्रदेश का मौसम बदला हुआ है, लेकिन यहां ठंड का असर कम हो चुका है. दिसंबर का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका है, मगर सरगुजा संभाग में ठंडी हवाओं की वापसी नहीं हुई है. बीच इलाके में भी दिन का पारा नॉर्मल से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है.

बदल गई है हवा की दिशा 
जगदलपुर सहित बस्तर में पारा गर्म है. वहां अभी की स्थिति में न्यूनतम तापमान दस डिग्री तक दर्ज होना चाहिए, मगर अभी पारा 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. मंगलवार को राजधानी में दिन के वक्त बादल छाए रहे, वहीं हवा में भी ठंडक रही. मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार, अभी एक पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और उससे लगे क्षेत्र में विस्तारित है. इसके असर से प्रदेश में हवा की दिशा बदल गई है, जिसके कारण पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है.

तापमान में कोई खास बदलाव होने की नहीं है गुंजाइश
मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा ने बताया, कि बुधवार को बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में एक दो जगहों पर हल्की बारिश होने या गरज चमक के साथ बूंदें पड़ने की संभावना है. वहीं एक नया पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होने के कारण 27-28 दिसंबर को भी हल्की बूंदा-बांदी के आसार बन रहे हैं. फिलहाल प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की गुंजाइश नहीं है.

Tags: Bad weather, Chhattisgarh news, Latest weather news, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments