tricity today | शहीद तेजपाल की पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण
Palwal News : हरियाणा के पलवल ज़िले के ग्राम भिड़ुकी में मंगलवार को वीर शहीद तेजपाल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूरे क्षेत्र से युवा, वृद्धजन, बच्चे बड़ी संख्या में पहुंचे। शहीद तेजपाल के बलिदान को याद करते हुए टीम सैनिक सेवा समिति ने भी अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस आयोजन में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए।
सैनिक सेवा समिति ने की श्रद्धांजलि अर्पित
शहीद तेजपाल की पुण्यतिथि के अवसर पर गांव की पूरी बस्ती ने सैनिक सेवा समिति का आभार व्यक्त किया। सैनिक सेवा समिति शहीद परिवारों और जरूरतमंदों की मदद करती है। यह समिति पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, सोहना और नूंह जिलों में अपने कार्यों का संचालन कर रही है। समिति के सदस्यों ने बताया कि वे अब तक शहीद परिवारों के लिए हर संभव मदद कर चुके हैं और आगे भी यह जारी रखेंगे।
क्या बोले समिति के जवान
समिति के जवानों ने कहा कि वे देश के वीर शहीदों के परिवारों की मदद करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सैनिक हमारे लिए भगवान का रूप होते हैं और उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान
मुख्य वक्ताओं ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज के युवाओं को अपने वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने राजगुरू, भगतसिंह, ऊधमसिंह, बटुकेश्वर दत्त, राम प्रसाद बिस्मिल और शहीद तेजपाल जैसे महान सपूतों के जीवन को एक आदर्श मानने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि हमें अपने महान राष्ट्र और उसकी संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार रहना चाहिए।