Tricity Today | छात्रों ने कार्यक्रम में दिखाई प्रतिभा
Noida News : ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईआईएस) नोएडा ने एक अभूतपूर्व पहल करते हुए 11 देशों की क्रिसमस परंपराओं को एक मंच पर प्रस्तुत किया। ‘क्रिसमस वंडरलैंड’ (Christmas Wonderland) नाम से आयोजित इस भव्य कार्निवल में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
छात्रों ने कार्यक्रम में दिखाई प्रतिभा
कार्यक्रम की शुरुआत गुब्बारों की रंगारंग प्रस्तुति और पारंपरिक रिबन-काटने की रस्म से हुई। विशेष अतिथि के रूप में ग्लोबल स्कूल्स ग्रुप के निदेशक-अकादमिक श्री प्रमोद त्रिपाठी और विशेष कार्य अधिकारी नवीन पांडे ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।लिविंग वाटर के इलेक्ट्रिक लाइव बैंड ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। इस दौरान स्कूल के छात्रों और स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया प्रभावक मृदुल और पवन यादव (नज़रबट्टू) की मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। वेलनेस कोच शशांक शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य पर एक महत्वपूर्ण सत्र प्रस्तुत किया।
बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न देशों की क्रिसमस परंपराओं को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल रहे। यूरोपीय व्यंजनों से लेकर भारतीय मिठाइयों तक, हस्तशिल्प से लेकर क्रिसमस उपहारों तक, हर स्टॉल ने दर्शकों को आकर्षित किया।जीआईआईएस नोएडा के प्रधानाचार्य श्री गणेश शर्मा ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारे स्कूल की वैश्विक सोच और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।” इस तरह के अनूठे आयोजन ने न केवल क्रिसमस की परंपराओं को जीवंत किया, बल्कि समुदाय में एकता और सौहार्द का संदेश भी दिया।