Tricity Today | महाकौथिग मेले में दिखी पहाड़ी संस्कृति की झलक
Noida News : नोएडा स्टेडियम में चल रहे 14वें महाकौथिग मेले ने स्टेडियम को मिनी उत्तराखंड में तब्दील कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे पहाड़ी समुदाय के लोगों ने अपनी संस्कृति का रंगारंग प्रदर्शन किया।
दिल्ली-एनसीआर की 28 महिला मंडलियों चमकी
मेले के दूसरे दिन का शुभारंभ मेजर जनरल (से.नि.) गोपाल के. थपलियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर की 28 महिला मंडलियों ने उत्तराखंडी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता में जज की भूमिका उत्तराखंड की प्रसिद्ध गायिका कल्पना चौहान, मुकेश बिष्ट और पूजा आर्य ने निभाई। शाम के सत्र में लोक गायक रोहित चौहान, गायिका दीपा पंत और कैलाश कुमार के प्रस्तुतियों का कार्यक्रम रखा गया।
प्रतियोगिता के परिणाम:
– प्रथम स्थान: वेस्ट विनोद नगर दिल्ली की तांदी ग्रुप
– द्वितीय स्थान: भगवती आर्ट ग्रुप
– तृतीय स्थान: पूर्वांचल ग्रुप
जड़ों से जुड़े रहने का अवसर
यह वार्षिक महाकौथिग मेला न केवल पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि प्रवासी उत्तराखंडियों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने का अवसर भी प्रदान कर रहा है। मेले में पारंपरिक खान-पान, वेशभूषा और लोक कला का भी विशेष प्रदर्शन किया जा रहा है। इस तरह का आयोजन पहाड़ी संस्कृति को जीवंत रखने और नई पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।