Tricity Today | पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट
Noida News : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को सेक्टर 52 स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई गलत टिप्पणी और इस संबंध में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रेस वार्ता के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा और उससे जुड़े संगठनों की मानसिकता हमेशा से दलित विरोधी रही है और आज यह सोच भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता और नेता में दिखाई दे रही है, जिसका नमूना केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अपने भाषण में दिखाया है।
गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाए
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और देश के नागरिक संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृहमंत्री अमित शाह के गैरजिम्मेदाराना बयान का संज्ञान लेना चाहिए और उन्हें तुरंत केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए। सचिन पायलट ने कहा कि संसद में जिस तरह से सत्ता पक्ष ने गतिरोध पैदा किया वह ध्यान भटकाने के लिए किया गया, इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की है। संसद 150 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करती है, इसमें खड़े होकर हमारे महापुरुषों पर गलत टिप्पणी करना पूरे देशवासियों का अपमान है।
अगले दो दिनों तक निकालेंगे शांति मार्च
राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी ने कहा कि अगले दो दिनों तक जहां भी अंबेडकर भवन है, वहां कांग्रेस कार्यकर्ता बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शांति मार्च निकालेंगे। साथ ही 26 दिसंबर को जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकर्ता सूरजपुर कमिश्नरी कार्यालय जाएंगे जहां उच्चाधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद जिले में लगातार अलग-अलग गांवों में जाकर आम लोगों को इस बारे में बताएंगे और भारतीय जनता पार्टी के चरित्र और चेहरे को उजागर करेंगे।
ये रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश यादव, जिला अध्यक्ष दीपक भाटी, प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, लियाकत चौधरी, पवन शर्मा, शहाबुद्दीन, सतेंद्र शर्मा, जावेद खान, यतेंद्र शर्मा, फिरे नागर, चरण सिंह यादव, विक्रम चौधरी, रामकुमार शर्मा, राज प्रथम, डॉ. सीमा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।