रायपुर : वातावरण में मौजूद नमी की वजह से दिन में तेज धूप का असर नहीं हो रहा है. शाम होने के बाद पूर्व की ठंडी हवा महसूस हो रही है. सप्ताहभर पहले शहर में ठंड ने दस साल का रिकार्ड ब्रेक किया था, अब पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से थोड़ी गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा का कहना है कि कई सालों से रायपुर में शीतलहर के हालात नहीं बने थे. इस बार उत्तर की नियमित हवा की वजह से राजधानी के लोगों ने इस मौसम का मजा लिया था. अब आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शहर का पारा गर्म है. यहां ठंड लगभग समाप्त हो चुकी है, केवल सुबह के वक्त इसका अहसास हो रहा है.
अनुमान है कि जब तक राज्य में आने वाली हवा की दिशा उत्तरी नहीं होती है, तब तक यहां कड़ाके की ठंड की वापसी होने की संभावना नहीं है. रायपुर समेत मध्य इलाकों में ठंड का ज्यादा प्रभाव जनवरी माह मे होता है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पश्चिमी विक्षोभ व्यवधान पैदा नहीं करते हैं तो ठंड काफी असरकारी रहने के आसार है. रविवार की सुबह भी धुंध ने असर दिखाया, इसकी वजह से विजबलिटी कम थी. शहर में इसका बड़ा असर नहीं हुआ मगर सुबह के वक्त आने वाली कोलकाता की फ्लाइट अपने निर्धारित समय से सवा दो घंटे, एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट आधे घंटे तथा इंडिगो का विमान 31 मिनट विलंब से रायपुर पहुंचा.
प्रदेश में 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट संभावित है. किन्तु विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रहने की संभावना है दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन जारी रहने के कारण हल्के और निम्न स्तर के बादल रह सकते हैं. रायपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस, माना में 27.4 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 24 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रारोड में 23.7 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर में 26.4 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर में 29 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस, माना में 17.7 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 19 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रारोड में 12.2 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर में 16.1 डिग्री सेल्सियस और दुर्ग में 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Tags: Chhattisagrh news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 07:15 IST