राजनांदगांव-: ग्राम सिंगारपुर में रियासत कालीन प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान जी का मंदिर स्थापित है. इस मंदिर के अगर आपने दर्शन कर लिए तो मान्यता है कि आपकी परेशानियां बहुत जल्द चली जाती हैं. रियासत काल के समय में इस मंदिर की स्थापना की गई थी. दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर की अपनी एक मान्यता है. बड़ी संख्या में लोग प्राचीन हनुमान जी के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं.
राजनांदगांव जिले से अलग होकर बना नया जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से लगभग 13 किलोमीटर दूर, सिंगारपुर में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर स्थापित है. यह मंदिर लगभग 500 साल पुराना है. दावा है यहां पहुंचने वाले भक्तों की मुराद भगवान हनुमान पूरा करते हैं. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के दर्शन करने के लिए इस प्राचीन हनुमान मंदिर में पहुंचते हैं।
मूर्ति ऐसे हो गई थी स्थापित
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर की पूरे क्षेत्र में मान्यता है. वहीं इस संबंध में मंदिर के पुजारी सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर की मान्यता है कि खैरागढ़ रियासत के राजाओं ने यह मूर्ति स्थापित की है. कहा जाता है कि खैरागढ़ रियासत के तत्कालीन राजा इस मूर्ति को खैरागढ़ ले जा रहे थे, इस दौरान विश्राम करने के लिए सिंगारपुर के पास रुके, जिसके बाद मूर्ति यहीं स्थापित हो गई.
ग्रामीण हर मंगलवार और शनिवार को विधि विधान से दक्षिण मुखी हनुमान की पूजा अर्चना करते हैं. गांव के ही पुजारी की ही पीढ़ियां हनुमान जी की अब तक पूजा करती आ रही हैं. माना जाता है कि सिंगारपुर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी की प्रतिमा वृद्धावस्था में यहां विराजमान है, लगभग 500 साल पुराने दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में आज भी प्रतिमा इस रूप में विद्यमान है. जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं, और मन्नत पूरी होने पर विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं।
मन्नत हो जाती है पूरी
वहीं इस संबंध में भक्त और ग्रामीण रवि लाल ढीमर और रूपेंद्र सेन ने बताया, कि यह बहुत प्राचीन मंदिर है. दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. 500 साल से अधिक ज्यादा पुराना यह मंदिर है. मंदिर का और विकास होना चाहिए. हमारे दादा परदादा के समय से यह मंदिर स्थापित है. यहां मन्नत मांगने पर मनोकामना पूर्ण होती है।
बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु
राजनांदगांव जिले से लगभग 30 से 35 किलोमीटर दूर और खैरागढ़ जिला मुख्यालय से लगे सिंगारपुर में दक्षिण मुखी प्राचीन हनुमान मंदिर, रियासत कालीन मंदिर है. इस मंदिर में भगवान हनुमान की प्राचीन प्रतिमा स्थापित है. हनुमान जी के दर्शन करने के लिए राजनांदगांव, खैरागढ़,दुर्ग,रायपुर सहित अन्य जिले के श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं और मन्नत मांगते हैं।
Tags: Chhattisgarh news, Dharma Aastha, Hanuman mandir, Hanuman Temple, Local18, Rajnandgaon news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 13:02 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.