AI Generated | AI Generated
Noida News : नोएडा में एक महिला ने अपने पति पर लोहे की रॉड से हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि बीच-बचाव करने पर उसके पिता और दोस्त के साथ भी मारपीट की गई है। महिला ने अपनी सास पर पति को उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
बेहोश हुई महिला
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-93 में रहने वाली रजनी ने बताया कि 20 दिसंबर की रात वह घर पर बैठी थी। इसी दौरान उसका पति विकास कुमार उर्फ विक्की लोहे की रॉड लेकर आया और उस पर हमला करने लगा। जब उसके दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उन दोनों की भी पिटाई कर दी। जब रजनी के पिता भी उसे बचाने आए तो आरोपी ने तीनों की भी लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। पीड़िता ने बताया कि पति की पिटाई से वह बेहोश हो गई।
रॉड पुलिस को सौंपी
पीड़िता ने बताया कि इस साजिश में उसकी सास भी शामिल है। वह अपने बेटे विकास कुमार को भड़काकर उनके पास भेजती है। उसने ही विकास कुमार को लोहे की रॉड लेकर भेजा था। पीड़िता ने लोहे की रॉड भी पुलिस को सौंप दी है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।