{“_id”:”67684c976a6bffab740959e0″,”slug”:”chaurai-police-have-registered-a-case-against-a-woman-who-was-converting-on-a-complaint-by-hindu-organisations-in-the-city-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2445433-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chhindwara News: चौरई में धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चौरई थाना। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चौरई नगर में उस वक्त वबाल मच गया जब नगर के वार्ड क्रमांक 14 में धर्म परिवर्तन की शिकायत को लेकर हिंदुवादी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यहां चल रही प्रार्थना सभा को रुकवाया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धर्मांतरण करा रही महिला को गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
टीआई गनपत उईके ने बताया कि चौरई के वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाली छोटी पति वैभव पाटिल ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। उन्होंने वर्ष 2103 में क्रिश्यिचन धर्म अपनाने के बाद से धर्म प्रचार शुरू कर दिया। पिछले कुछ दिनों से छोटी पाटिल के द्वारा चौरई क्षेत्र के कुछ गांवों, सहित अपने क्षेत्र के लोगों को बहला रही थी और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रही थी। उसकी शिकायत हमें मिली थी। दोपहर को हिंदुवादी संगठनों ने जहां ये प्रार्थना चल रही थी वहां पर जाकर घेराव किया। उसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और इसके बाद सबंधित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस को देखकर भाग गए यहां आए लोग
बताया जा रहा है कि यहां हंगामे की जानकारी लगते ही जैसे ही पुलिस यहां पहुंची तो प्रार्थना सभा में एकत्रित हुए लोग यहां से भागने लगे। फिलहाल पुलिस सारे मामले क जांच में जुट गई है।