Tricity Today | सोनू सूद से मिले चैलेंजर्स पाठशाला के छात्र
Noida News : चैलेंजर्स की पाठशाला के छात्रों ने नोएडा एयरपोर्ट पर प्रसिद्ध अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद का गर्मजोशी से स्वागत किया। छात्रों ने उनकी आगामी फिल्म “फतेह”, जो साइबर क्राइम जागरूकता पर आधारित है, के प्रति समर्थन जताने के लिए विशेष बैनर लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेंगे
चैलेंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने इस अवसर पर सोनू सूद से मुलाकात की और उनके साथ सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि जिले में चैलेंजर्स ग्रुप और सूद फाउंडेशन मिलकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।
छात्रों को किया प्रोत्साहित
इस दौरान छात्रों ने अपने हाथों से बनाए गए हस्तशिल्प और कलात्मक उपहार अभिनेता को भेंट किए। सोनू सूद ने बच्चों की रचनात्मकता और उनके प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इस तरह के सकारात्मक और जागरूकता से भरपूर कार्यों में हिस्सा लेते रहें।
माजिक जागरूकता अभियान को मिली नई दिशा
मुलाकात के दौरान गीता, शुभम, पीयूष, वैष्णवी, सोनिया, सूरज झा सहित कई छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बच्चों को प्रेरित करना था, बल्कि समाज में साइबर क्राइम जैसे संवेदनशील मुद्दों पर जागरूकता फैलाने की दिशा में योगदान देना भी था। चैलेंजर्स ग्रुप और सोनू सूद के इस संयुक्त प्रयास से जिले में सामाजिक जागरूकता अभियान को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।