श्रीनिवास नायडू. छत्तीसगढ़ के बस्तर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक ठग ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का भरपूर फायदा उठाया. मजेदार बात यह है कि उसने बॉलीवुड आइटम डांसर सनी लियोनी के नाम का इस्तेमाल किया. उसने सनी लियोनी के नाम का खाता खुलवाया और उसका पति बनकर सरकारी राशि लेता रहा. इस मामले के चर्चा में आने के बाद हड़कंप मच गया. एक ओर विपक्ष ने सरकार को घेरा, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जांच के आदेश दिए हैं.
गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना में फिल्म स्टार सन्नी लियोन के नाम से राशि निकाली गई. इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर कलेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए. दरअसल, यह मामला ग्राम तालुर का है. यहां कलेक्टर ने किसी मामले को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को जांच करने के लिए कहा था. इस बीच पता चला कि महतारी वंदन योजना में ठगी हो रही है. यहां पता चला कि कोई शख्स बॉलीवुड आइटम डांसर सनी लियोनी के नाम से योजना का पैसा ले रहा है.
इस शख्स ने की जालसाजी
जिला प्रशासन की जांच में पता चला कि सनी लियोनी के नाम से आवेदन तालूर गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमाती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ. गांव के ही वीरेंद्र जोशी ने यह ठगी की. उसने गलद आईडी पर सनी का नाम रजिस्टर्ड करके अवैध तरीके से राशि निकाली. इस मामले के खुलासे के बाद बस्तर कलेक्टर ने आरोपियों के खिलाफ वसूली करने और कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 10:32 IST