Tricity Today | महाकौथिग मेला
Noida News : नोएडा स्टेडियम में चल रहे 14वें महाकौथिग मेले का दूसरा दिन हिट रहा। छुट्टी के दिन रविवार को मनोरंजन के लिए काफी संख्या में लोग मेले में पहुंचे। मेले का शुभारंभ सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के रिटायर मेजर जनरल कुलपति गोपाल के. थपलियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए महाकौथिग टीम के प्रयासों की सराहना की।
लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
मेले की विशेष आकर्षण दिल्ली-एनसीआर में निवासरत उत्तराखंडी समुदाय की 28 महिला मंडलियों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य प्रतियोगिता रही। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी दलों ने पहाड़ी लोक नृत्य की ऐसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल में उत्तराखंड की प्रसिद्ध गायिका कल्पना चौहान, मुकेश बिष्ट और पूजा आर्य शामिल रहे।
इनको मिला प्रथम स्थान
प्रतियोगिता में वेस्ट विनोद नगर दिल्ली की तांदी ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त किया। भगवती आर्ट ग्रुप ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि पूर्वांचल ग्रुप को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के शाम के सत्र में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक रोहित चौहान, सुमधुर आवाज की धनी दीपा पंत और लोकप्रिय गायक कैलाश कुमार द्वारा लोक संगीत की प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा।