Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाUPPSC PCS Prelims Exam : गौतमबुद्ध नगर में कड़ी सुरक्षा के बीच...

UPPSC PCS Prelims Exam : गौतमबुद्ध नगर में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

Google Images | चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर




Noida News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस परीक्षा रविवार को पूरे यूपी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। गौतमबुद्ध नगर में इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए 55 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए। प्रशासन ने भारी सुरक्षा के प्रबंध किए हैं।

परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुरक्षा बल की तैनाती

प्रदेश के 75 जिलों में कुल 1,331 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही इस परीक्षा में लगभग 5,76,154 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। जिसमें पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक, तथा दूसरी शिफ्ट में सीसैट का पेपर दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक निर्धारित है।नोएडा और ग्रेटर नोएडा के परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। वहीं, सेक्टर-39 स्थित राजकीय महाविद्यालय सहित सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण वातावरण में हो सके।

सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी

गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने परीक्षा के लिए कई विशेष प्रबंध किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई। जिनके माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments