Tricity Today | स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
Noida News : सेक्टर-105 के सामुदायिक केंद्र में एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सेक्टर के निवासियों को ब्लड टेस्ट की सुविधा आधी कीमत पर उपलब्ध कराई गई। यह शिविर आरडब्ल्यूए की पहल पर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित कई निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए आरडब्ल्यूए से ऐसे और अधिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के आयोजन का आग्रह किया।
आरडब्ल्यूए निवासियों ने लिया हिस्सा
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दिव्य कृष्णात्रेय ने बताया कि शिविर में देश की प्रमुख जांच एजेंसी इम्यूनो डायग्नोस्टिक द्वारा सभी प्रकार की रक्त जांच सेवाओं पर 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में निवासियों ने हिस्सा लिया और इस विशेष छूट का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद निवासियों को किफायती रेट पर बेहतर स्वास्थ्य जांच सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
स्वास्थ्य शिविरों का होगा आयोजन
आरडब्ल्यूए के महासचिव राजीव दुबलिश ने बताया कि स्वास्थ्य जांच की बढ़ती लागत को देखते हुए यह पहल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। वे भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते रहेंगे, जिससे सेक्टर के निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। कार्यकारिणी सदस्य करण मनोचा, राजबीर शर्मा, उमेश माथुर और पदम सिंह ने इस पहल को सेक्टर के स्वास्थ्य संबंधी प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।