{“_id”:”676789337b3d0f83df0edc6d”,”slug”:”rewa-news-a-girl-living-in-a-live-in-relationship-committed-suicide-by-consuming-poison-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewa News: दोस्ती के बाद प्यार, फिर प्रेमिका की मौत और प्रेमी फरार, परिजन बोले- शादी की दे दी थी इजाजत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मामले की जानकारी देते जांच अधिकारी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रीवा में लिव इन रिलेशन शिप में अपने प्रेमी के साथ रहने वाली एक युवती ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। युवती की दोस्ती युवक से फोन के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद दोनों साथ रहने लगे। इसी बीच युवती ने जहर निगल लिया। युवती के प्रेमी ने घटना की जानकारी युवती के परिजनों को व्हाट्सएप के माध्यम से दी। युवती के परिजन जब अस्पताल पहुंचे तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। फिलहाल युवक फरार है।
Trending Videos
परिजनों ने कहा युवक करता था प्रताड़ित
इस मामले में युवती के परिजनों ने युवक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि ये युवक लंबे समय से युवती को परेशान करता था, जिस वजह से वह मानसिक रूप से प्रताड़ित थी और इसी वजह से उसने जहर खा लिया।
फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थी युवती
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि युवती सोनाटा फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। युवती की पहचान शिवम् तिवारी नामक युवक से हुई, जो नारीबारी का रहने वाला है। दोनों की दोस्ती फोन के माध्यम से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों साथ में रहने लगे। युवती ने परिजनों को बताया कि उसका ट्रांसफर जबलपुर में हो गया है और वो वहां जा रही है, लेकिन दोनों रीवा के ही ख़ुटेही मोहल्ले में जाकर रहने लगे। पिता को जब दोनों के रिश्ते की जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों को शादी करने की भी अनुमति दे दी थी, लेकिन दोनों परिजनों से झूठ बोलकर बिना शादी के ही रीवा में साथ रहने लगे। इसी बीच गुरुवार को युवक शिवम तिवारी ने व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज करके युवती के जहर खाने की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि युवती ने दो दिन पहले जहर का सेवन किया था, लेकिन युवक इसकी जानकारी परिजनों को गुरुवार को दी। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। युवक युवती को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद फरार हो गया था।
प्रेमी युवक पर परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप कि युवक उनकी पुत्री को प्रताड़ित करता था और उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। परिजनों ने युवती को जहर खाने पर मजबूर करने का आरोप युवक पर लगाया है और उसे ही मौत का जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर रीवा पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। परिजनों ने आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।