रायपुर : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छाए बादलों की वजह से रात का तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक हो गया. दूसरी ओर छाए बादलों की वजह से दिन में हल्की ठंड महसूस होती रही. अगले दो दिन तक तापमान में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है, इसके बाद फिर पारा ऊपर चढ़ने की गुंजाइश है. दिसंबर के अंतिम दस दिनों में मौसम उतार- चढ़ाव वाला रहेगा, क्योंकि इस अवधि में आने वाले दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ भारत के मौसम को प्रभावित करने वाले हैं. वर्तमान में विक्षोभ की वजह से बादलों का दौर चल रहा था, जिसके कारण ठंड का प्रभाव कम हो गया है.
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रात का तापमान सामान्य से दूसरी ओर दिन के वक्त हवा की गति सामान्य से अधिक है. और नमी के प्रभाव से बादल होने से हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. बीते चौबीस घंटे में तो शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक होकर 19 तक पहुंच गया. रायपुर के अलावा अन्य शहरों का पारा भी चार से सात डिग्री ऊपर जा चुका है. दिन का मौसम सामान्य है और नमीयुक्त पूर्वी हवा से ठंड महसूस हो रही है. बादल छंटने की वजह से अब दो दिन तक रात को तापमान में गिरावट आएगी, पर बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
मौसम विभाग ने बीते चौबीस घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में उतार चढ़ाव दर्ज किया है. विभाग के मुताबिक सूरजपुर का 24.9 डिग्री, बलरामपुर रामानुजगंज का 24.3 डिग्री, कोरिया का 24 डिग्री, सरगुजा का 25.2 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 25.4 डिग्री, कोरबा का 28.8 डिग्री, मुंगेली का 27.1 डिग्री, बिलासपुर का 28.6 डिग्री, राजनांदगांव का 26.1 डिग्री, दुर्ग का 27.3 डिग्री, रायपुर का 27.5 डिग्री, बालोद का 27.5 डिग्री, बीजापुर का 30.7 डिग्री और बस्तर का 28.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
Tags: Chhattisagrh news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 07:31 IST